लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूक्रेन से लौटे करीब 50 छात्रों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने छात्रों से बातचीत की और वहां के हालात की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की घड़ी में संयम बरतना जरूरी है. सरकार के चार मंत्री विदेश में डेरा डाले हुए हैं और अब तक 1400 छात्र यूक्रेन से लौटे हैं.

“यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंचे छात्रों को वापस लाने के प्रयास जारी हैं. उत्तर प्रदेश में 33 मेडिकल कॉलेज सामान्य रूप से चल रहे हैं. हमारा लक्ष्य राज्य के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाना है. सरकारी मेडिकल कॉलेजों में चार से पांच लाख रुपए में पढ़ाई हो रही है.” उत्तर प्रदेश के करीब 2400 छात्र यूक्रेन में पढ़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन से लौटे छात्रों की शिक्षा को आगे कैसे बढ़ाया जाए, इस पर विचार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – माफियावादियों और घोर परिवारवादियों को ढंग से पहचान चुकी है जनता – योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बच्चों के भविष्य के प्रति सचेत हैं. प्रधानमंत्री मोदी छात्रों को वापस लाने के लिए पड़ोसी यूक्रेन के देशों के संपर्क में हैं. भारत सरकार ने यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों को वापस लाने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ शुरू किया है.