विक्रम मिश्र, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में गोमती पुस्तक महोत्सव का उद्घाटन किया. यह पुस्तक महोत्सव आज से 17 नवम्बर तक चलेगा. इस मौके पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज के डिजिटल युग में हम स्मार्ट फोन में कैद होकर रह गए हैं, जबकि किताब हमारे जीवन मे बहुत महत्वपूर्ण है. टेक्नोलॉजी का उपयोग पहले मनुष्य करता था, लेकिन अब वो समय आ गया है कि टेक्नोलॉजी हमारा उपयोग कर रही है. हमें इससे बचना होगा.
इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ की दावत: 2 बाइकों के बीच जोरदार टक्कर, 3 को बस ने कुचला, मंजर देख मुंह को आ गया लोगों का दिल
आगे सीएम योगी ने कहा, एक युवा 24 में से औसतन छह घंटे मोबाइल पर समय बिता रहा है. हमें फिर से कालजयी रचनाओं के लिए लेखकों को प्रोत्साहित करना होगा. पाठ्यक्रम के साथ-साथ बच्चों को हमें कुछ ऐसी पुस्तकें भी देनी चाहिए, जो उनमें भावनाएं जागृत करा सकें.
इसे भी पढ़ें- हाइवे पर ‘मौत’ का तांडवः खड़े ट्रक से जा भिड़ी यात्रियों से भरी बस, एक ही परिवार के 5 लोगों की गई जान, 15 घायल
साथ ही उन्होंने शिक्षकों एवं स्कूल संचालकों से अपील किया कि वो इस पुस्तक मेले में शामिल होकर बच्चों को शिक्षा प्रद पुस्तके भेंट करें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालजयी लेखकों को जागृत करने का आह्वान भी किया, जिससे समाज में होने वाली घटनाओं को संजोया जा सके और आने वाली पीढ़ियों को रूबरू करवाया जा सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक