बहराइच. भेड़ियों के खूनी आतंक को देखते हुए चलाए गए ऑपरेशन भेड़िया को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि वन मंत्री प्रभावित क्षेत्रों में खुद कैंप कर रहे हैं. साथ ही एडिशनल टीम भी लगाई गई हैं. वहीं कंट्रोल में ना आने पर शूट करने के निर्देश दिए गए हैं. व्यवस्थाएं पूरी है, सरकार मामले पर नजर बनाए हुए है.

इधर भेड़ियों के आतंक से परेशान गांव वालों ने पलायन शुरु कर दिया है. सिकंदरपुर के भिट्ठा मजरे में कई लोग घर छोड़कर जा चुके हैं. कई लोग गांव छोड़कर पंजाब जा रहे हैं. घरों में दरवाजा नहीं होने से लोगों में डर का माहौल है. भेड़िए की दहशत की वजह से लोग गांव छोड़कर जाने को मजबूर हैं.

इसे भी पढ़ें : भागो-भागो, भेड़िया आया… लखमीपुर-खीरी, बहराइच के बाद अब यहां आदमखोरों ने दी दस्तक, एक बच्चे समेत 3 लोगों पर हमला

ग्रामीणों ने भेड़िए को डंडों से पीटकर मार डाला

इधर कौशांबी में आदमखोर भेड़िये ने फिर युवक पर हमला किया. जिसके बाद ग्रामीणों ने भेड़िये को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला. जानकारी के मुताबिक बुधवार को भेड़िये ने बच्चे समेत 3 लोगों पर हमला किया था. ये मामला कौशांबी के करारी थाना के नेवारी गांव का है.