लखनऊ. अटल बिहारी वाजपेई अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इकाना में ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दो खेलों को 10 साल के लिए गोद लेगी. कुश्ती के अलावा एक और खेल को सरकार गोद लेगी.

सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार दो खेल को गोद लेगी और अगले दस साल तक इस खेल से जुड़े सभी खिलाड़ियों का और दूसरे आयोजन का पूरा खर्च उठाएगी. सरकार कुश्ती को गोद ले रही है. एक दूसरा खेल बाद में डिसाइड किया जाएगा. वहीं लखनऊ में कुश्ती एकेडमी शुरू होगा. अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में पदक जीतने वाले यूपी के खिलाड़ियों को DSP के पद पर नियुक्त करेंगे.

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में तैयारी कर रहे खिलाड़ियों के प्रतिदिन की डाइट 375 रुपए होगी. 150 नए कोच भर्ती करेंगें. अंतरराष्ट्रीय स्पर्द्धा में कोई भी पदक जीतने वाले को 5 लाख की जगह 25 लाख देंगे. इसी तरह एशियन, नेशनल जूनियर स्टे्ट, जूनियर नेशनल समेत किसी भी स्पर्धा में जीतने वाले खिलाड़ियों को पहले से ज्यादा नगद पुरस्कार देने का फैसला हो गया है.