लखनऊ। आज श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। पूरे देश में आज ही के दिन रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। इसी बीच सीएम योगी ने देश और प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व को बधाई दी।

सीएम योगी ने दी बधाई

सीएम योगी ने कहा कि स्नेह की पवित्र गांठ, विश्वास की मौन प्रतिज्ञा, भाई-बहन के अटूट प्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति रक्षाबंधन की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!रक्षासूत्र की नन्ही डोर सिर्फ कलाई नहीं बांधती, आत्मा को जोड़ती है। यह हर युग में मर्यादा और आत्मीयता की अमर गाथा बुनती है।