विक्रम मिश्र, लखनऊ. UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में हैं. लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशानिर्देश दे रहे हैं. खासतौर पर त्योहारी सीजन में कानून-व्यवस्था बनाए रखना एक कड़ी चुनौती है. बावजूद इसके सभी वर्गों के सहयोग से पर्व बिना किसी व्यवधान के सकुशल सम्पन्न हो रहे हैं.

16 सितंबर यानी आज मुस्लिम त्योहार बरावफात और अनंत चतुदर्शी गणेश उत्सव मनाया जाएगा. इसके बाद 18 सितम्बर से पितृपक्ष शुरू होगा और 03 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ होगा.

संवेदनशील समय पर सीएम के निर्देश

कानून-व्यवस्था के लिहाज से त्योहारी सीजन के समय संवेदनशील होता है. पुलिस प्रशासन को बिना राहत के अनवरत सतर्क-सावधान रहना अनिवार्य है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि अपराधी और शरारती तत्वों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पुलिस पेश आए. आपराधिक प्रवृत्ति के लोग दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को उकसाने की कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें। पिछले अनुभवों को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा के इंतजाम करें.

महिलाओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि माताओं, बहनों और बेटियों की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता हैं. लव जिहाद, चेन स्नेचिंग, ईव टीजिंग की छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल कार्रवाई होना चाहिए. मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस बीट अधिकारियों को एक्टिव रखें. पेट्रोलिंग के फेरो को बढ़ाये, ऐसी घटनाओं पर बीट सिपाही से लेकर डिप्टी एसपी तक की जवाबदेही तय की जानी चाहिए.

प्रभारी मंत्रियों के साथ संवाद-समन्वय बनाए

CM योगी ने फ़ील्ड के अफ़सरों को भी दिशा निर्देश जारी किया है. जन शिकायतों के निस्तारण में भारी देरी पड़ेगी. मिथ्या रिपोर्ट लगाई तो अनुशासनात्मक कार्रवाई तय है. जिलाधिकारी तहसीलों की, मंडलायुक्त जिलों की व्यवस्था की समीक्षा करें. आम आदमी के आवेदन लंबित क्यों, जवाबदेही तय करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभारी मंत्रियों के साथ संवाद-समन्वय बनाए रखें. जिले की प्रगति से मंत्रियों को अपडेट करें. शासन स्तर पर हर दिन हर जिले की समीक्षा हो रही है. हर अधिकारी की गतिविधि की सीधी निगरानी हो रही.

ये भी पढ़ें: UP MORNING NEWS TODAY: CM योगी का त्रिपुरा दौरा प्रस्तावित, वाराणसी भी जाएंगे मुख्यमंत्री, पीएम मोदी के जन्मदिन से पहले काशी में कई प्रोग्राम, लखनऊ विश्वविद्यालय का 67वां दीक्षांत समारोह, अयोध्या में रेप पीड़िता से मुलाकात करेंगे अजय राय, बारावफात को लेकर लखनऊ में यातायात डायवर्जन