लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने GPO पार्क में पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह मौजूद रहे है।
500 साल बाद रामलला विराजमान
इस दौरान सीएम योगी ने अपने संबोधन कहा कि हर क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। 500 साल बाद रामलला विराजमान हुए है। मोदी जी ने विरासत को सम्मान दिया। प्रधानमंत्री ने महापुरुषों को सम्मान दिया। पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है। भारत का मॉडल दुनिया ने अपनाया। पहली बार वंचित को वरीयता मिली। जब पूरी दुनिया कोरोना से पस्त थी तब पीएम मोदी ने कई देशों को वैक्सीन दी। भारत के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगी।
READ MORE: RO/ARO प्रीलिम्स का परिणाम जारी: 7,479 अभ्यर्थियों को मिली सफलता, यहां देखें रिजल्ट
2 अक्टूबर को लगेगा स्वदेशी मेला
बता दें कि आज से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलेगा। राज्य के अलग-अलग इलाकों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 2 अक्टूबर को स्वदेशी मेला प्रदर्शनी लगेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें