लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद बाराबंकी में कृषि उन्नति के 150 वर्ष पर ‘खेती की बात खेत पर’ प्रगतिशील किसान सम्मेलन एवं किसान पाठशाला का शुभारंभ किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी किसानों को चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रगतिशील किसानों का हार्दिक अभिनंदन
इस अवसर पर सीएम योगी ने उन्नत कृषि पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। सीएम योगी ने कहा कि किसान प्रगति करेंगे तो प्रदेश प्रगति करेगा और प्रदेश प्रगति करेगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप ‘विकसित भारत’ की संकल्पना को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। प्रगतिशील अन्नदाता किसानों का हार्दिक अभिनंदन।
READ MORE: सड़क पर दौड़ी मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की थम गई सांसें
79 कृषि विज्ञान केंद्र सक्रिय
सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश के अंदर 79 कृषि विज्ञान केंद्र सक्रिय हैं। जिसमें कई कृषि विज्ञान केंद्र तो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में कार्य कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश ने पिछले 8 वर्षों में कृषि विकास की दर को 8.6% से बढ़ाकर 17.7% पहुंचाया है। तकनीक और अच्छी किस्म का बीज किसानों को उपलब्ध हों, इसके लिए उत्तर प्रदेश के अंदर लगातार कार्य हो रहे हैं।
READ MORE: दूल्हे ने दहेज लेने से किया इंकार, 51 लाख रुपए लौटाए, एक चांदी का सिक्का लेकर की शादी
सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि किसान की आमदनी को बढ़ाने का पहला मंत्र है- लागत कम हो, उत्पादन ज्यादा हो। MSP का भुगतान पिछले 8 वर्षों से लगातार किसानों को प्राप्त हो रहा है। अब बिचौलिया नहीं, किसान या खेती करने वाला व्यक्ति ही अपनी उपज को क्रय केंद्र में बेच सकता है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



