चंदौली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को चंदौली पहुंचे. सीएम ने जनपद चंदौली में केंद्र सहायतित योजना फेज-3 के अंतर्गत 274 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, चंदौली के प्रशासनिक ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक, 500 बेड का चिकित्सालय, शैक्षणिक सत्र 2022-23 से 100 MBBS सीटों पर प्रवेश, लाइब्रेरी, मल्टीपरपज हॉल एवं जिम, 350 क्षमता का छात्रावास, आवासीय भवन, प्ले ग्राउंड का शिलान्यास और 529 करोड़ की 144 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

सीएम योगी वाराणसी के विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. 7 से 8 बजे तक-टाइम्स ग्रुप के कॉन्क्लेव में शिरकत करेंगे. योगी बुधवार को रात्रि विश्राम काशी में करेंगे. मुख्यमंत्री गुरुवार को 11 से 12 बजे राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट का समापन और दिव्यांगों को उपकरणों का वितरण सिगरा स्टेडियम में करेंगे.