लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एसजीपीजीआई लखनऊ पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली. कल्याण की सिंह की हालत अत्यंत नाजुक हो गई है.
कल्याण सिंह को 21 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके फेफड़ों के बाद उनके गुर्दों में भी इंफेक्शन फैल गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उनके लिए अगले 24 घंटे काफी अहम हैं. वह पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर हैं. सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम से उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली. एसजीपीजीआई में कल्याण सिंह की सेहत की निगरानी के लिए कई विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर लगाए गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के परिवार के लोग भी लगातार पीजीआई में मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह अब लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर
एसजीपीजीआई के डायरेक्टर प्रो. आरके धीमन के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को पीजीआई में भर्ती करने के बाद उनकी रिकवरी हो रही थी. कुछ दिन पहले सेप्सिस के कारण उन्हें सांस लेने में समस्या हुई. इसके बाद उनके फेफड़ों में परेशानी बढ़ गई. 18 जलाई को उन्हें हाई प्रेशर ऑक्सीजन मास्क से नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन पर रखा गया. कल्याण सिंह की तबीयत 20 जुलाई की रात में काफी बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया. अब बताया जा रहा है कि उनके गुर्दे में भी कुछ दिक्कत है. उन्हें डायलिसिस पर रखा गया है. विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल उन पर लगातार निगरानी रख रहा है.
Read more – Tokyo Olympics: Organisers Report Four New Cases of COVID-19 in Games Village
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक