लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्मार्टफोन टैबलेट वितरण प्रोग्राम में पहुंच गए हैं. सीएम योगी ने DG शक्ति एप और DG शक्ति पोर्टल का शुभारंभ किया. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना में जब दुनिया रुकी तब भी यूपी चलता रहा और आज यूपी के स्किल और पढ़ाई को सम्मान मिल रहा है. 1 करोड़ टैबलेट स्मार्टफोन बांटने का दुनिया का सबसे बड़ा अभियान आज से यूपी में शुरू हो गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म-जयंती के उपलक्ष में शनिवार से एक करोड़ मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण अभियान की शुरुआत की. शनिवार को लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अंतिम वर्ष के छात्रों को एक लाख स्मार्टफोन और टैबलेट दिए.

सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार एक करोड़ युवाओं को तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के लिए उन्हें मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाएंगे. पहले चरण में 25 दिसंबर को वह युवाओं को 60 हजार स्मार्टफोन और 40 हजार टैबलेट बांटेंगे. इस अवसर पर योगी “डिजी शक्ति पोर्टल” और “डिजी शक्ति अध्ययन ऐप” भी लॉन्च किया. “डिजी शक्ति अध्ययन ऐप” सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में पहले से ही स्थापित है.