पीलीभीत. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को शहर के ड्रमंड कालेज मैदान में भाजपा की जनविश्वास यात्रा की जनसभा को संबोधित किया. पीलीभीत जनपद को 380 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात दी.

सीएम ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में गुंडागर्दी, शोषण और दंगे होते थे. किसान आत्महत्या करने पर मजबूर था. नौजवान पलायन करते थे. बेटियां स्कूल से वंचित रहती थीं, क्योंकि उनकी सुरक्षा का संकट था. तब दंगे हो जाते थे, लेकिन जब 2017 में भाजपा की सरकार बनी तो सबसे पहला काम 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ हुआ. विकास के रथ पर प्रदेश आगे बढ़ा जो पहले की सरकारों में नहीं होता था. शांति और सौहार्द के साथ आगे बढ़े.

इसे भी पढ़ें – भाजपा की सरकार में उत्तर प्रदेश से माफियाओं का हो गया पलायन – अमित शाह

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आन-बान और शान में किसी ने गुस्ताखी की तो डबल इंजन की सरकार ने उसका मुंह तोड़ जवाब दिया. कश्मीर से धारा 370 हटने की कार्रवाई या भगवान राम के मंदिर का निर्माण हो. हम कोई काम चोरी छुपे नहीं करते. पहले की सरकार में विकास कार्य और नौकरी आदि के नाम पर पैसा सत्ताधारी नेताओं की जेब में जाता था. वहीं पैसा हम जेसीबी से बाहर निकाल रहे हैं. नोटों का पहाड़ दीवारों से निकल रहा है. उसी पैसे से गरीब के मकान बन रहे हैं और विकास कार्य हो रहे है.