लखनऊ। सीएम योगी आज लखनऊ में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लखनऊ क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों को हिला दिया था। चंद्रशेखर आजाद किसी के हाथ नहीं लगे थे। ‘क्रांतिकारियों को बिना सुनवाई जेलों में फांसी दी। हमारे तिरंगे को घर-घर पहुंचाना है। विभाजनकारी ताकतों से देश को बचाना है। हमें राष्ट्रभक्ति का भाव जगाना हैय़ पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। निर्दोष 26 लोगों को आतंकियों ने मारा। भारत ने आतंकी हमले का बदला लिया। भारत ने आतंकियों के ठिकाने तबाह किए।

महात्मा गांधी ने स्वदेशी के साथ जोड़ने का मंत्र दिया

सीएम योगी ने कहा किभारत के महान स्वंतत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर हम सब के सामने है। जब यह देश अपनी स्वाधीनता दिवस के आयोजन के साथ जु़ड़ रहा है। घर के ऊपर तिरंगा हो और हर भारतीय के मन में स्वदेशी का भाव जागृत किया गया है। याद रखिए जब ये देश अपनी आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए आगे बढ़ा था। तब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हर भारतवासी को स्वदेशी के मंत्र के साथ जोड़ने का काम किया था।

READ MORE: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन: CM योगी ने महान क्रांतिकारियों को किया नमन, शहीद सैनिकों के परिजनों हुए सम्मानित

ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी वस्तुएं खरीदें

सीएम योगी ने आगे कहा कि स्वदेशी हमारे जीवन का ध्येय बने, स्वदेशी हमारे जीवन का मंत्र बने। हम जिएंगे स्वदेशी के लिए, हम मरेंगे अपने देश के लिए…. अपनी राष्ट्रभक्ति की इस पराकाष्ठा के साथ जब भारत आगे बढ़ेगा तो दुनिया की कोई ताकत भारत का बाला बांका नहीं कर पाएगी। आजादी का यह संदेश हम सबको इस उद्देश्य के साथ आगे बढा़ने के लिए प्रेरित कर रहा है। बार-बार मैं आपका आह्वान करूंगा। जब हम कोई स्वदेशी वस्तु खऱीदते हैं। पर्व और त्यौहारों की परंपरा प्रारंभ हो रही है। स्वदेशी वस्तु खरीदकर हमारे हस्तशिल्प और कारीगरों को लाभ पहुंचा।