लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली विभाग को साफ संदेश देते हुए कहा कि अब ट्रिपिंग, ओवरबिलिंग और अनावश्यक बिजली कटौती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऊर्जा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने अफसरों से दो टूक कहा कि संसाधनों, बजट और बिजली की कोई कमी नहीं है, इसके बावजूद यदि जनता को परेशानी होती है तो सीधे जिम्मेदारी तय होगी और कार्रवाई की जाएगी।

शिकायतों पर गंभीरता से ध्यान दें

मुख्यमंत्री ने सभी डिस्कॉम अधिकारियों से उनके क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि फील्ड से आ रही शिकायतों पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए। हर फीडर की तकनीकी जांच हो, कमजोर स्थानों की पहचान कर तत्काल सुधार किया जाए। जहां ज़रूरत हो, ट्रांसफॉर्मर की क्षमता भी बढ़ाई जाए।

READ MORE: बिजली कटौती को लेकर CM योगी सख्त: ऊर्जा विभाग के अफसरों की बुलाई बैठक, लगातार मिल रही थी शिकायतें

उन्होंने बिलिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि हर उपभोक्ता को सही और समय पर बिजली बिल मिले। फॉल्स बिलिंग या ओवरबिलिंग की शिकायतें जनता के विश्वास को तोड़ती हैं, इसलिए इन्हें रोकना अनिवार्य है।