विक्रम मिश्र, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने नए साल में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु दिशा निर्देश जारी किया है। उन्होंने 6 से 10 जनवरी तक स्कूलों-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश दिया। सरकारी आंकड़ों की अगर माने तो हर साल सड़क हादसों में लगभग 25 हजार लोग अपनी जान गंवाते है।

 READ MORE : NEW YEAR 2025 : सावधान-कालयुक्त है ये साल, CM योगी की बढ़ेगी परेशानी ! अखिलेश की पार्टी होगी मजबूत, राजयोग में माया लेकिन करना होगा ये उपाय

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि 6 से 10 जनवरी तक सभी स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। जिसकी व्यपक समीक्षा रिपोर्ट बनाकर सीएम ऑफिस को साझा करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में अस्पताल पहुचाने हेतु भी लोगों में जन जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। जिससे कि किसी की जान बचाई जा सके।

READ MORE : यूपी में कानून का खौफ खत्म ! भाजपा विधायक पर चलाई गोली, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ

आपको बता दें कि अक्सर लोग सड़क दुर्घटना या हादसे को होते हुए देखते है लेकिन पुलिस और थानों में चक्कर काटने के भय से पीड़ित व्यक्ति की मदद नहीं करते। इसके लिए मुख्यमंत्री ने पहले भी दिशा निर्देश जारी किया था कि सड़क हादसे में पीड़ित को बचाने वाले को किसी तरह से परेशान नहीं किया जाएगा।