लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ कल सोनभद्र जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां सीएम योगी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम योगी 548 करोड़ की 432 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया।
जिला प्रशासन की सारी तैयारियां पूरी
बताया जा रहा है कि सीएम योगी दोपहर 12 बजे चोपन ब्लॉक के रेलवे मैदान पर पहुंचेंगे। जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सीएम योगी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान सीएम योगी ने महिला पुलिस के लिए 25 स्कूटी को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही सोनभद्र के पर्यटन पर आधारित पुस्तिका का विमोचन करेंगे।
READ MORE: कानून सबके लिए समान, मऊ में 32 पुलिस कर्मियों का कटा चालान, बिना हेलमेट पुलिस कर्मचारी बने निशाना
आधा दर्जन से अधिक पुलों का करेंगे उद्घाटन
सीएम योगी के दौरे को लेकर समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार ने बताया कि ‘जनजाति गौरव दिवस’ के अवसर पर मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम आधा दर्जन से अधिक पुलों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री म्योरपुर हवाई अड्डे का भी निरीक्षण करेंगे। जिसमें 50 हजार से अधिक लोग शामिल होने की उम्मीद है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

