लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना 2021-22 के अंतर्गत 12,17,631 मेधावी छात्रों को 458.66 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण किया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार ने एससी व एसटी वर्ग के बच्चों की स्कॉलरशिप रोक दी थी. लेकिन हमारी सरकार ने इसे शुरू करवाया था. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकार भेदभाव करती थी. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के साथ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती थी.

उन्होंने इन योजनाओं को बाधित करने का षडयंत्र किया गया. पिछले 4 साल में हमारी सरकार ने पहले जितने बच्चों को छात्रवृत्ति मिलती थी, उसमें 40 लाख से ज्यादा और बच्चों को जोड़ने का काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें भेदभाव करती थी. वर्ष 2016-17 में अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चों की छात्रवृत्ति ही रोक दी थी.