लखनऊ. उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक तैयारियां करने के दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर साढ़े 3 बजे राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री योगी की शाम 4 बजे के करीब गृह मंत्री अमित शाह से बैठक होगी. शुक्रवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि फिलहाल मुख्यमंत्री की फ्लाइट लखनऊ से टेकऑफ कर दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. सीएम योगी गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. गाजियाबाद से सड़क मार्ग से दिल्ली जाएंगे. दोपहर साढ़े 3 बजे राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भीमुलाकात कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – CM योगी ने जितिन प्रसाद के BJP में शामिल होने का किया स्वागत, कहा पार्टी को मिलेगी मजबूती
वहीं देर रात हुई बैठक के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके अलावा पिछले 1 महीने के घटनाक्रम की बात करें तो उत्तर प्रदेश भाजपा में तमाम सियासी अटकलों का बाजार गर्म रहा है. भाजपा और आरएसएस के बड़े नेताओं ने लखनऊ का दौरा किया. मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर संगठन में बदलाव की चर्चा सियासी फिजाओं में तैरती रही, लेकिन अब भाजपा आलाकमान तय करेगा कि उत्तर प्रदेश सरकार और संगठन में किस तरीके के बदलाव होंगे. 2022 का विधानसभा चुनाव के मुद्दों पर लड़ा जाएगा और इसके अलावा पंचायत चुनाव के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में किस तरीके से भाजपा बेहतरीन फिनिश करें.
Read more – Corona Virus: Fresh Guidelines Issued for Children; Remdesivir Ruled Out
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक