लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 10.30 बजे सीएम आवास पर बैठक लेंगे। जिसमें पूर्वी पाकिस्तान के विस्थापित परिवारों को जमीन और बिजनौर,रामपुर,लखीमपुर, पीलीभीत में जमीन का पट्टा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही भूमिधरी अधिकार प्रदान के सम्बंध में बैठक आयोजित की जाएगी।
भूमिधरी अधिकार प्रदान के सम्बंध में बैठक
बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ जिला दिव्यांग केंद्र के संचालन के सम्बंध में भी बैठक लेंगे। साथ ही 11 बजे सीएम आवास पर कार्ययोजना की समीक्षा की जाएगी। सीएम योगी के बैठक के मद्देनजर अधिकारियों ने सारी तैयारियां पूर कर ली है। कांवड़ यात्रा को लेकर भी सीएम योगी इस बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दे सकते हैं।
READ MORE : CM योगी ने लगाया जनता दर्शन : एक-एक कर सुनी सबकी फरियाद, समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश
बता दें कि आज सुबह ही अपने सरकारी आवास 5- कालिदास मार्ग लखनऊ में आयोजित ‘जनता दर्शन’ लगाया और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं का स्थायी समाधान निश्चित समयावधि में किया जाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें