विक्रम मिश्र, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2027 में फिर से कमल खिलाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. 10 सीटों पर उपचुनाव की रणनीति और अन्य विषयों की जानकारी लेने के लिए सीएम योगी ने आज अपने मंत्रिपरिषद के सहयोगियों संग शाम साढ़े 4 बजे बैठक करेंगे. मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर होगी.
इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ के राज में बेटियां असुरक्षित! क्रिमिनल्स के बीच कानून का खौफ खत्म, दिनदहाड़े छात्रा से छेड़छाड़, देखें VIDEO
बैठक कर लेंगे फीडबैक
मंत्रिपरिषद की बैठक में आगामी 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के साथ ही मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों पर फोकस रहेगा. जबकि चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा भी मुख्यमंत्री करेंगे.
इसे भी पढ़ें- Lalluram Exclusive: ‘योगी राज’ में हो रहा बड़ा खेला! UPPCS कट ऑफ मेरिट में धांधली की बू, RTI से मिली चौका देने वाली जानकारी
बैठक के ज़रिए मंत्रियों के कामकाज की भी समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कामकाज के साथ मंत्रियों के विभागों की भी समीक्षा करेंगे. इस बैठक में उपचुनाव वाली 10 सीटों को जीतने का मंत्र भी मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाएगा. मुख्यमंत्री के फोकस में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी ब्यौरा होगा, ताकि चुनाव से पहले रणनीति बनाई का सके. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक के ज़रिए यूपी के हर विधानसभा सीट पर फोकस कर रहे हैं. इससे पहले भी मुख्यमंत्री विधायक-एमएलसी और सांसदों के साथ मीटिंग कर फीडबैक ले चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- बारिश का कहर, मुसीबत में जिंदगीः भर-भराकर गिरा 2 मंजिला मकान, एक ही परिवार के 7 लोग…
नाराज़ राज्यमंत्रियों से भी करेंगे बात
कुछ दिन पहले ही चर्चा में आई राज्यमंत्रियों की नाराजगी को भी मुख्यमंत्री सुलह का रास्ता दिखाएंगे, जिससे बिना विवाद के सरकार के कामकाज को आगे बढ़ाया और जनता को सरकार से जोड़ा जा सके. बता दें कि कुछ विभागों के राज्यमंत्रियों ने सीएम से बताया था कि कैबिनेट मंत्री विभागीय फैसलों में राज्यमंत्रियों का सहयोग नहीं लेते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक