लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पुलिस स्मृति दिवस पर लखनऊ पुलिस लाइंस में शोक परेड की सलामी ली. उन्होंने बलिदानी चार पुलिसकर्मियों के परिवारीजन को सम्मानित भी किया. मुख्यमंत्री ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस कल्याण से जुड़ी घोषणाएं भी कीं. सीएम योगी ने यूपी पुलिस को मिलने वाले पौष्टिक आहार भत्ता 25 फीसदी बढ़ाने का एलान किया है.

चार बलिदानी पुलिसकर्मियों के सम्मान में आज लखनऊ पुलिस लाइंस में शस्त्र झुके थे. वहां शहीदों की अमर गाथाएं गूंज रही थीं. चार शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पुलिस स्मृति दिवस परेड के सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन चार बलिदानी पुलिसकर्मियों के परिवार को सम्मानित भी किया. इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को उनके कल्याण से जुड़ी घोषणाएं भी कीं. उन्होंने अराजपत्रित पुलिसकर्मियों के पौष्टिक आहार भत्ते में 25 फीसद बढ़ोत्तरी की घोषणा की. इसके साथ ही प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए मुख्य आरक्षी व आरक्षी को सीयूजी सिम व सालाना दो हजार रुपए मोबाइल भत्ता प्रदान किए जाने की भी घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने विपक्षियों पर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के समय अगर कांग्रेस सरकार होती तो भाई बहन इटली भाग गए होते और पिछली सरकार होती तो चाचा-भतीजा सब हड़प गए होते. योगी राज में कोई वर्ग उपेक्षित नहीं रहेगा. योगी ने कहा कि पहले त्योहारों के दौरान कर्फ्यू लग जाता था. 4.5 सालों में प्रदेश में माफियाओं का सफाया हो गया. प्रदेश में 4.5 सालों में दंगा नहीं होने दिया. यूपी में पहले गुंडाराज था, लेकिन आज कानून का राज है. सीएम योगी ने कहा कि 4.5 सालों में नए उत्तर प्रदेश का निर्माण हुआ है. हमें विपक्ष के गलत मंसूबों को रोकना है. बहुत लोगों ने वैक्सीन पर अफवाहें फैलाई. विपक्षियों ने वैक्सीन का दुष्प्रचार किया. क्या मंदिर निर्माण, सपा, बसपा, कांग्रेस कराती? विपक्षियों के मंसूबों को ध्वस्त करने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें – CM योगी ने VVIP गेस्ट हाउस नैमिषारण्य का किया लोकार्पण, सात मंजिला भवन में बनाए गए हैं 73 कमरे

मुख्यमंत्री ने देश के सभी शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर मैं सभी शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. हमारे पुलिसकर्मियों का सर्वोच्च बलिदान हमें लगातार कर्तव्य पथ पर पूर्ण निष्ठा, मनोयोग और दायित्व बोध के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता रहेगा. इस अवसर पर डीजीपी मुकुल गोयल और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी भी मौजूद थे.