आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा से लखनऊ रवाना होने के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के स्टेट प्लेन में खराबी आ गई। जिसके चलते आनन फानन में विमान को खेरिया एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सीएम जीआईसी मैदान पर अपनी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर हुई जनसभा के बाद लखनऊ रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे।

READ MORE : अरे भाई ये क्या माजरा है… पति ने खुशी-खुशी प्रेमी के साथ करा दी पत्नी की शादी, जानिए अनोखी लव स्टोरी की पूरी स्टोरी

अधिकारियों में मचा हड़कंप

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। सभी अधिकारी तुरंत एयरपोर्ट पहुंचे और इंजीनियर्स प्लेन को ठीक करने में लग गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विमान खराब होने के चलते करीब डेढ़ घंटे तक आगरा में रूकना पड़ा। सीएम को लखनऊ ले जाने के लिए दिल्ली से दूसरा विमान भेजा गया। जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

READ MORE : ‘योगी आदित्यनाथ बड़े नमूने हैं’, अजय राय का CM Yogi पर करारा पलटवार, जानिए कांग्रेस अध्यक्ष ने और क्या कहा?

आगरा की पहचान मुगलों से नहीं

जीआईसी मैदान में सीएम योगी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और कहा कि आगरा की पहचान मुगलों से नहीं है, आगरा की पहचान छत्रपति शिवाजी, राधारानी, बांके बिहारी और ब्रजभूमि से है। इस दौरान योगी ने 635 करोड़ की लागत से बनने वाली 128 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। सीएम योगी आदित्यनाथ को विमान में आई तकनीकी खराबी के चलते अपना एक कार्यक्रम कैंसिल करना पड़ा। सीएम लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 8 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने वाले थे।