मेरठ. उत्तर प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव नजदीक बहुत नजदीक है. ऐसे में श्रेय लेने की होड़ लग गई है. मेरठ में एक ही सड़क का एक दिन में दो बार शिलान्यास किया गया. पहले नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य व भाजपा पार्षद दीपिका गुप्ता ने सुबह शिलान्यास किया तो दोपहर में मेयर सुनीता वर्मा ने नारियल फोड़ा और फीता भी काट दिया. इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.

मेरठ के वार्ड-15 अंतर्गत बागपत रोड से शेखपुरा से लगे 50 फुटा रोड का दो बार शिलान्यास किया गया. पिछले दिनों 15वें वित्त आयोग में इस सड़क के निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ. गुरुवार सुबह साबुन गोदाम की भाजपा पार्षद और नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य दीपिका गुप्ता ने महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष गीता शर्मा ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास कर दिया. इस मौके पर भाजपा नेता अमित मूर्ति, सचिन गुप्ता, ऋषभ, देबू सिंघल समेत स्थानीय लोग मौजूद रहे. वहीं, दोपहर में मेयर सुनीता वर्मा ने पार्षद कुलदीप और अन्य लोगों के साथ फिर उसी सड़क का शिलान्यास किया. मेयर ने भी नारियल फोड़ा. फीता काटकर कार्य का शुभारंभ कराया.

मेयर ने सड़क का पैदल भ्रमण भी किया. इस दौरान पार्षद नरेश, एक्सईएन विकास कुरील, जेई राजेन्द्र आदि भी मौजूद रहे. एक दिन में दो-दो बार शिलान्यास को लेकर क्षेत्र में चर्चा खूब हो रही है. लोग कह रहे हैं कि शिलान्यास तो हो गया अब सड़क बन जाए तो बात बने. लोगों का कहना है कि यह चुनाव के लिए दिखावा है.