बाराबंकी. सोमवार को बाराबंकी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा के समापन के अवसर बतौर मुख्य अतिथि सूबे के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम के समापन के बाद 100 मीटर दौड़ के विजयी खिलाड़ी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

वहीं इसी के साथ-साथ अन्य विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. वहीं बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि जिसके पास सर्वाधिक युवा है, उन्हें खेल प्रतिभावों में जाना चाहिए और गांवों से निकलने वाले खिलाड़ियों को निश्चित रूप से आगे आना चाहिए. वहीं दौड़ में विजयी खिलाड़ी को सम्मान मिलने पर काफी उत्साहित दिखा.

बता दें कि इन दिनों प्रदेश में सांसद खेल स्पर्धा के तहत विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए और प्रतिभाओं के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए स्पर्धा आयोजित की जाती हैं. जिससे वो खिलाड़ी जो गांवों में रहते हैं. वो निकलकर दुनिया में अपना झंडा ऊंचा करें.