रायबरेली. पूर्व विधायक शिवबालक पासी का रविवार को निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे और पेट के बीमारी से परेशान थे. बीमार होने पर उनको एम्स दरियापुर में भर्ती कराया गया था. यहां से उन्हें मेदांता लखनऊ और फिर गौरीगंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका निधन हो गया.

शिवबालक पासी रायबरेली के सलोन विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक रहे. वह पहली बार 1972 में प्रधान बने और 1980 तक इस पद पर रहे. इसके बाद 1980 में पहली बार कांग्रेस पार्टी से विधायक बने. वह 1985 में दूसरी बार, 1989 में तीसरी बार, 1993 में चौथी बार व 2007 में पांचवीं बार विधायक बने. 1980 में वह कांग्रेस की सरकार बनने पर समाज कल्याण राज्य मंत्री पद पर भी रहे. उन्हें 1985 में कृषि राज्य मंत्री भी बनाया गया. उनका निधन से उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर है.

इसे भी पढ़ें – ब्लैक फंगस से निपटने के लिए योगी सरकार ने की खास तैयारी, टीम 11 का गठन

Read more – Bengal Under Lockdown for Two Weeks starting Tomorrow; Relaxation Allowed Selectively