विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2027 (UP Assembly Elections 2027) की तैयारी शुरू कर दी है. 25 जिलों की बैठक कर संगठन महासचिव अब कार्यकर्त्ताओं को तैयारी में जुटने का निर्देश दे चुके हैं. इधर ये भी माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में हुए सपा के साथ गठबंधन के मुकाबले कांग्रेस खुद की स्थिति को मजबूत करना चाहती है. कांग्रेस ने सपा के सहारे लोकसभा का चुनाव तो संगठित हो कर लड़ लिया, लेकिन अब य़ूपी में पार्टी अपने दम पर खड़े होना चाहती है.
कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार यूपी की 403 सीटों को तीन श्रेणी में रखा गया है. पहली श्रेणी में 25 जिलों की 175 सीटें हैं. जिसके लिए संगठन महासचिव अनिल यादव लगातार क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस का गठबंधन था, लिहाजा पार्टी को वोट भी ट्रांसफर हुए थे. लेकिन अब कांग्रेस यूपी में आत्मनिर्भर बनना चाहती है. यानी खुद की स्थिति को भी प्रदेश में मजबूत करना चाहती है.
तीन श्रेणी में सीटों का बंटवारा
प्रदेश की 403 विधानसभा की सीटों को तीन श्रेणी में रखा गया है. जिसमें 25 जिलों का आंकलन कांग्रेस कर चुकी है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि जब चुनाव का वक़्त आए और समाजवादी पार्टी के साथ फिर से गठबंधन की चर्चा हो तो इन सीटों को लेकर दबाव बनाया जा सके. रणनीति है कि कम से कम हर जिले की दो विधानसभा सीट पर कांग्रेस का झंडाबरदार रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक