लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अब सभी पार्टियों की घोषणाएं तेज हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बड़ा दांव खेला है. प्रियंका गांधी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और बीए पास युवतियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘कल मैं कुछ छात्राओं से मिली. उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है. मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज UP कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी’.

वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि यूपी में 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने पर इंटर पास बहनों को स्मार्टफोन और स्नातक पास हमारी बहनों को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की हमारी दूसरी प्रतिज्ञा प्रदेश की बेटियों को सम्मान और सुरक्षा के साथ स्वाभिमान का द्योतक ऐतिहासिक कदम होगा.