रायपुर. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में सियासी हलचल अब तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी सचिव राजेश तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी यूपी में कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा होंगी.
राजेश तिवारी ने प्रियंका को सीएम प्रोजेक्ट करने के सवाल पर कहा कि प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार होंगी. उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश की जनता चाह रही है कि प्रियंका के नेतृत्व में सरकार बने. निश्चित रूप से वहां उनके नेतृव में चुनाव लड़ा जा रहा है. वहीं समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन के सवाल पर तिवारी ने कहा कि सपा से गठबंधन की अभी कोई बातचीत नहीं हुई है. अगर गठबंधन की नौबत आएगी तो अपनी शर्तों पर करेंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी 403 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. पहले संगठन नहीं होते थे और प्रत्याशी नहीं होते थे. अब तीन महीने में सवा लाख बूथ तक संगठन खड़ा हो जाएगा. बूथ स्तर तक कांग्रेस का ढांचा तैयार है. चुनाव में पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी.