कानपुर. कल्याणपुर स्थित एक हॉस्पिटल के सामने चाय की दुकान लगाने पर कैंटीन संचालक ने महिला को पहले तो गिराकर पिटाई की. इसके बाद चाकू से उसकी नाक काट दी. महिला ने कैंटीन संचालक के खिलाफ कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है.
पीड़िता रेखा का आरोप है कि दलित होने के चलते उसे हॉस्पिटल के सामने चाय की दुकान लगाने से मना किया जा रहा था. रेखा ने आरोप लगाया है कि दलित होने के चलते हॉस्पिटल के सामने चाय की दुकान लगाने के विरोध में विनोद ने पहले गिराकर लात-घूसों से पीटा और चाकू से हमला करके नाक काट दी. इसके बाद धमकाते हुए कहा कि अब दोबारा चाय की दुकान लगाई तो ठीक नहीं होगा.
वहीं, थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. क्रॉस एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है. नाक काटने की कोई अलग से कार्रवाई का प्रावधान नहीं है. पीड़िता पर भी दर्ज हुई क्रॉस FIR मामला कल्याणपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर बने चिल्ड्रेन हॉस्पिटल है. क्षेत्र में ही रहने वाली महिला रेखा हॉस्पिटल के सामने चाय की दुकान लगाती है. इसी बात को लेकर उसकी हॉस्पिटल में कैंटीन चलाने वाले विनोद से विवाद चलता है.
इसे भी पढ़ें – एसएसपी आफिस में शराब पार्टी, जमकर छलका जाम, फोटो हुआ वायरल, फिर…
सोमवार को विनोद ने चाय की दुकान लगाने का विरोध किया और दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. मामला सुलटाने में लगी रही पुलिस दिनदहाड़े कल्याणपुर में महिला की नाक काट ली गई और पुलिस कार्रवाई करने की बजाय मामला दबाने में जुटी रही. जबकि महिला ने कल्याणपुर एसीपी और डीसीपी वेस्ट तक न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. पुलिस ने मामूली मारपीट की धाराओं में कार्रवाई करके पल्ला झाड़ लिया.
Read more – Tokyo Olympics: Organisers Report Four New Cases of COVID-19 in Games Village
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक