लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीते 12 दिनों के दौरान कोविड संक्रमण के 1,03,313 सक्रिय केस कम हुए हैं. 30 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,10,783 सक्रिय केस थे, जिनकी संख्या बुधवार को घटकर 2,06,615 रह गई है. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण के 18,125 मामले सामने आए.
वहीं कोविड से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 26,712 है. हालांकि कोविड के कारण मौतों के आंकड़े अब भी चिंता का विषय बने हुए हैं. राज्य में 24 घंटे में 329 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है. अब तक प्रदेश में कुल 16,369 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है.
इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश सरकार की आकड़ों की बाजीगरी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 13,40,251 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 85.7 प्रतिशत है. मंगलवार को प्रदेश में 2,45,986 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक प्रदेश में कुल 4,36,51,487 सैंपल्स की जांच की गई हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – Blog: The Forgotten Covid Warriors; A Tribute to Nurses on International Nurse’s Day