नोएडा. यमाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी ग्रेटर नोएडा की इकाई 15 दिन के लिए बंद कर दी है. इस दौरान कंपनी में उत्पादन पूरी तरह बंद रहेगा. यह फैसला कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण लिया गया है. कंपनी प्रबंधन का मानना है कि 15 दिनों के अवकाश से वायरस की चेन टूट जाएगी.

यमाहा की ग्रेटर नोएडा में उत्पादन इकाई है. कोरोना महामारी ने उद्योगों पर भी बुरा प्रभाव डाला है. यमाहा कंपनी ने कोरोना चेन तोड़ने के लिए 15 दिन तक उत्पादन बंद रखने का फैसला लिया है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि 15 से 31 मई तक ग्रेटर नोएडा की इकाई में उत्पादन बंद रहेगा. यह फैसला सरकार के सपोर्ट में लिया गया है

गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1026 नए मामले दर्ज किए गए है. उन्होेंने बताया कि जिले में अब तक 55,350 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जिले में सोमवार को अलग-अलग अस्पतालों से 1041 मरीज कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर लौटे है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब तक 55,350 कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है. जिसमें से 46,783 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके है.

इसे भी पढ़ें – प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21,331 नए मामले, 278 लोगों की मृत्यु

मौत के मामलों में नहीं कोई राहत

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब रोजाना कम से कम 10 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. जिले में आज 10 लोगों की जान कोरोना वायरस से ले ली है. जिसके बाद अब तक पूरे जनपद में 327 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है.