लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में कोरोना बम फूट गया है. ज्वाइंट डायरेक्टर एस.एन. पांडेय समेत कई अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
विभाग के 6 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आए हैं. इसके चलते इंदिरा भवन स्तिथ अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इंदिरा भवन के दफ्तर 12 और 13 अप्रैल को सैनिटाइज किया जाएगा. सेनीटाईजेशन के लिए निदेशालय बंद रहेगा. वहीं कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश जारी किया गया है. निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, सी. इंदुमति ने जारी आदेश में यह जानकारी दी है.
इसे भी पढ़े- भारत में कोरोना से हाहाकार, एक दिन में मिले 1.52 लाख नए केस, जानें सक्रिय मरीजों की संख्या…
बता दें कि उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में सबसे ज्यादा नए कोविड-19 संक्रमित मरीज मिले हैं. राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमित मरीज 4,059 मिले हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश में कुल 12,787 नए मरीज मिले. राजधानी लखनऊ में लगातार कोविड-19 संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. यहां स्थित बहुत भयावह होती जा रही है. शनिवार को राजधानी लखनऊ में 23 मौत कोविड-19 से हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश में यह आंकड़ा 48 मौतों का रहा है.
read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown