लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना ने आतंक मचा दिया है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. यहां कोरोना संक्रमण के 33 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. वहीं इस महामारी से 187 मरीजों की मौत हो गई.

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 33214 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 942511 हो गई. कोरोना संक्रमित 187 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10346 हो गई. यूपी में कोरोना के कुल एक्टिव केस 242265 हैं. 14198 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल में डिस्चार्ज हो गए.

इसे भी पढ़ें – मेडिकल कॉलेज में कोरोना से 9 लोगों की मौत, परिजनों का हंगामा, मचा हड़कंप

कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले राजधानी लखनऊ से आए. लखनऊ में कोरोना के 5902 नए मामले सामने आए. वहीं 21 मरीजों की मौत भी हो गई. इसके अलावा वाराणसी में कोरोना संक्रमण के 2564 नए मामले सामने आए. वाराणसी में 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें – Mumbai Doctor Succumbs to Covid After Bidding Goodbye on Facebook