लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना अब कंट्रोल हो गया है. 24 घंटे में कुल 524 मामले आए हैं. जबकि 1757 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं रिकवरी रेट 98.1 फीसदी है.

प्रदेश में रोजाना 2.74 लाख कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश अब तक 5 करोड़ 30 लाख टेस्ट करने वाला अकेला राज्य है. बतया जा रहा है कि यहां ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट योगी मॉडल असरदार है. अब यूपी में 10 हजार से कम सक्रिय केस हो गए हैं. अब उत्तर प्रदेश में कुल सक्रिय केस 9806 हैं. करीब एक लाख गांवों में 70,000 से अधिक निगरानी समितियों ने घर-घर जाकर संक्रमितों की पहचान की है. इसी वजह से 25 करोड़ की सबसे ज्यादा आबादी के बाद भी यूपी में मृत्यु दर महाराष्ट्र, दिल्ली जैसे बेहद ज्यादा आबादी वाले राज्यों से बहुत कम रही है.

इसे भी पढ़ें – विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, CM योगी ने दिल्ली में बैक-टू-बैक बड़े नेताओं से की मुलाकात

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच एक घंटे से ज्यादा की मुलाकात राज्य के कोरोना मैनेजमेंट और विकास प्रोजेक्ट्स को लेकर केंद्रित रही. सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की प्रशंसा की है.

Read more – India Records 84,332 New Infections, 4,002 Deaths Observed