लखनऊ. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है. गत एक दिन में कुल 2,28,158 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें 01 लाख 18 हजार 141 सैम्पल आरटीपीसीआर टेस्ट जनपदों से भेजे गये. प्रदेश में अब तक कुल 5,93,31,655 सैम्पल की जांच की गयी है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 93 नये मामले आये हैं. प्रदेश में 01 मार्च, 2021 को 100 से कम मामले कोविड संक्रमण के थे. प्रदेश में विगत 24 घंटे में 218 लोग और अब तक कुल 16,82,130 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 2,032 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 1432 लोग होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में प्रतिदिन की पाॅजिविटी दर 0.04 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के दौरान डब्लूएचओ के मानक पाजिटिव दर 05 प्रतिशत से कम रखने में उत्तर प्रदेश सफल रहा है.

इसे भी पढ़ें – टीकाकरण से यूपी में कोरोना नियंत्रित, अब तक लगी सवा तीन करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,53,030 घरों के 17,23,50,858 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया
प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में विगत 24 घंटों में 8,65,224 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी है. पहली डोज 2,84,82,688 लोगों को और दूसरी डोज 50,12,080 लोगों को तथा अब तक कुल 3,34,94,768 डोजें लगायी गयी हैं. सभी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण का पालन करे. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे.