लखनऊ. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा और स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि गत एक दिन में कुल 2,60,581 सैम्पल की जांच की गयी है. प्रदेश में अब तक कुल 6,18,53,252 सैम्पल की जांच की गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 88 नये मामले आये हैं. प्रदेश में 1118 लोग होम आइसोलेशन में है.

प्रदेश में विगत 24 घंटे में 140 लोग तथा अब तक कुल 16,83,691 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. कोविड-19 से ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.6 प्रतिशत है. प्रदेश में कोरोना के कुल 1339 एक्टिव मामले हैं. प्रदेश में प्रतिदिन की पाॅजिविटी दर 0.04 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,95,243 क्षेत्रों में 6,48,405 टीम दिवस के माध्यम से 3,58,60,343 घरों के 17,23,83,731 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है.

प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में विगत 24 घंटों में 6,76,473 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी है. अब तक 3,32,12,075 प्रथम और 63,08,010 लोगों को दूसरी डोज दी गयी. अब तक कुल 3,95,20,085 डोजें लगायी गयी हैं. प्रत्येक शनिवार को बच्चों को पोलियो, डीपथीरिया व खसरा के टीके लगाये जा रहे है. उन्होंने बताया कि अन्य प्रदेशों में कोविड के मामले बढ़ रहे है. इसलिए सभी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़े – कोविड-19 की तीसरी लहर से लड़ने तैयार उत्तर प्रदेश, पीकू-नीकू बेड के साथ तैयार किए ऑक्सीजन प्लांट

अन्य प्रदेशों से उत्तर प्रदेश में आने वाले लोग अपनी कोविड जांच अवश्य करवायें. उन्होंने बताया कि अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की जांच स्टेशनों व हवाई अड्डों पर की जाने की व्यवस्था की गयी है तथा इसे और सख्ती से लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण का पालन करे. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे.

Read more – Three Time National Award Winner, Surekha Sikri, Bids Adieu at 75