लखनऊ. 25 हजार के इनामी बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लखनऊ कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. धनंजय सिंह लखनऊ में हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी है. धनंजयसिंह पर अजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने का आरोपी है.
लखनऊ पुलिस कई महीनों से धनंजय सिंह को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी तरफ धनंजयसिंह आराम से रह रहा है. कुछ महीनों पहले ही वह एक अन्य मामले में जमानत कटवाकर जेल भी गया. लेकिन कुछ समय बाद ही उसकी जमानत हो गई और वह बाहर आ गया लेकिन लखनऊ पुलिस को नहीं मिला. लखनऊ पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके घर तक कई बार दबिश डाल चुकी है लेकिन उसके हाथ खाली ही हैं.
इसे भी पढ़ें – अजीत सिंह हत्याकांड : धनंजय सिंह की बढ़ी मुसीबत, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
बता दें इससे पहले धनंजय सिंह मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं, लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली. दरअसल धनंजय सिंह के खिलाफ अजीत सिंह हत्याकांड में केस दर्ज किया गया था. इसी को लेकर याची ने मामले में दर्ज प्राथमिकी को चुनौती देकर गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने की गुजारिश की थी. याची की तरफ से कहा गया कि उसे इस मामले में झूठा फंसाया गया है. सुनवाई के दौरान याची के वकील ने याची की बेगुनाही वाली पर्याप्त सामग्री के साथ नई याचिका दाखिल करने की छूट के साथ यह याचिका वापस लेने की अनुमति देने का आग्रह किया था.
Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक