महराजगंज. बुधवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी नौतनवां कोमल प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में सोनौली कोतवाली पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को 118 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है.

सोनौली थाना प्रभारी शंशाक शेखर राय ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी और परिवहन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सोनौली कस्बे में स्थित काली मंदिर के पास पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा जांच के दौरान एक नेपाली नागरिक को रोका गया. तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुआ है. पकड़े गए अवैध मादक पदार्थ की अंतराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित लगभग 1 करोड़ 18 लाख रुपए है.

इसे भी पढ़ें – पत्नी को ट्रक के आगे फेंककर हत्या करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है. साथ ही बरामद माल को जब्त कर लिया गया है. हिरासत में लिए गए अभियुक्त का नाम वेश बहादुर थापा पुत्र जंग बहादुर, निवासी सूर्यपुरा, जिला रुपनदेही, राष्ट्र नेपाल है.