बाराबंकी. युवक ने नवविवाहिता पत्नी को हत्या की नियत से ट्रक के सामने फेंक दिया था. महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया था. सफदरगंज पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि पिछले दिनों अपनी बाइक पर बिठाकर पत्नी को एक ट्रक के आगे ढ़केल कर जख्मी करने वाले पति दिलीप रावत पुत्र रामकुमार रावत निवासी दुर्जनपुर पट्टी को अपनी पत्नी ज्योति रावत पुत्री रामप्रसाद को सफदरगंज क्षेत्र में स्थित नेशनल हाइवे पर ग्राम दादरा मजरे सलेमपुर के पास ट्रक के सामने फेंक दिया था. आरोपी पति ने पत्नी की मौत न होने पर घसीटकर झाड़ियों में ले जाकर गला दबा दिया था. आवाजे सुनकर लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई थी. इस बीच लोगों की सूचना पर पंहुची पीआरवी पुलिस ने जख्मी हालत में एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया था.

इसे भी पढ़ें – निर्दयी पति ने पत्नी को ट्रक के सामने फेंका, इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम

उसी रात में हालत गंभीर होने पर ज्योति को अस्पताल में मौजूद डाक्टरों ने राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था. रात में ही इलाज के दौरान ज्योति की ट्रामा सेंटर में दर्दनाक मौत हो गई थी. मौत के बाद ज्योति के घर मे लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. ज्योति के पिता ने पुत्री की हत्या का मुकदमा पति दिलीप रावत के विरुद्ध थाना सफदरगंज में दर्ज करवा दिया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी पति दिलीप फरार था. गुरुवार को कोतवाल सफदरगंज सुधीर कुमार सिंह मयहमराही बल के साथ दिलीप रावत को गिरफ्तार करके जेल भेज रही है.