सहारनपुर. जिले में आ रहे अन्य राज्यों से अवैध खनन व उत्पीड़न से परेशान स्टोन क्रेशर संचालकों और खनन कारोबारियों ने काम बंद करने और सीएम आवास पर अनशन करने की चेतावनी दी है. जनपद सहारनपुर के सभी स्टोन क्रेशर मालिकों ने एक मीटिंग का आयोजन किया. जिसमें स्टोन क्रेशर स्वामियों के उत्पीड़न, खनन नीति की त्रुटि, अन्य राज्यों से आ रहे अवैध खनन पर रोक को लेकर वार्ता हुए. जिसमें सभी क्रेशर स्वामियों में अपनी समस्याओ के निस्तारण के लिए एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया. जो सभी स्तर पर क्रेशर उद्योग की समस्याओं का निराकरण करेगी.

मीटिंग में मुख्य रूप से हरियाणा और उत्तराखंड की सीमा से आ रहे अवैध खनन और कूटरचित प्रपत्रों द्वारा हो रहे परिवहन को तत्काल रोका जाए, क्रेशर स्वामियों पर दर्ज, मुकदमे समाप्त किए जाए और भविष्य में क्रेशर मालिकों पर जबरन मुकदमे ना थोपे जाए, एक घनमीटर में 1.65 टन के स्थान पर अन्य राज्यों की तरह 2.2 टन वजन संसोधित किया जाए, उत्तर प्रदेश खनन निदेशक द्वारा जारी आदेश दिनांकित 16/7/2021 का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. सभी क्रेशर स्वामियों ने तय किया है कि यदि जल्दी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो जनपद सहारनपुर में सभी क्रेशर मालिक पूर्णतः व्यापार बंद कर लखनऊ में मुख्यमंत्री के आवास पर अनशन करेंगे. जिससे होने वाले राज्य के राजस्व की हानि तथा स्थानीय रोजगार के नुकसान के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा.