लखनऊ. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने मंगलवार को तस्करी का सोना लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. तस्कर के पास से 4.5 करोड़ का सोना बरामद किया गया.

बतया जा रहा है कि कस्टम का हवलदार सोने की तस्करी करवा रहा था. 9 किलो सोने के साथ मेन हैंडलर भी गिरफ्तार हुआ है. सोना लेकर तस्कर मुजफ्फरनगर जा रहा था. इसी दौरान डीआरआई की टीम ने एयरपोर्ट से अरेस्ट कर लिया. मदद करने वाला कस्टम हवलदार को भी गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार सोना रियाद से आने वाली फ्लाइट से लाया गया था. तलाशी में सोने के 77 बिस्किट डीआरआई को मिले. डीआरआई की एक टीम मुजफ्फरनगर भी रवाना हुई.

इसे भी पढ़ें – CHC में तैनात महिला कर्मचारी पर प्रेमी ने किया जानलेवा हमला, आरोपी फरार, प्रेमिका की हालत नाजुक

अधिकारियों के मुताबिक, सऊदी की राजधानी रियाद से आने वाली फ्लाइट से सोना लखनऊ आने की जानकारी मिली थी. इसपर टीम सुबह से ही अलर्ट थी. फ्लाइट आने के थोड़ी देर बाद एक पैसेंजर बाहर आया और पोर्टिकों में खड़ी एसयूवी कार में बैठ गया. उसके बैठते ही कार तेज रफ्तार में भागने लगी. टीम ने पीछा करके गाड़ी को आगरा एक्सप्रेस-वे पर रोक लिया गया. तलाशी में सोने के 77 बिस्किट मिले, जो बेल्ट व अंडरवियर में बनी जेब में रखे गए थे.

Read more – Massive Security Deployed As Farmer’s Mahapanchayat Continues in Karnal