लखनऊ। बसपा मुखिया मायावती ने प्रयागराज में दलित हत्या पर दुख व्यक्त किया और बेलगमाम हो रहे आपराधिक तत्व के खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। मायावती ने इस दौरान उन्होंने समाज में तनाव और हिंसा फैलाने वाले दोषियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाने की सलाह दी।

दलित की नृशंस हत्या अति-दुखद

मायावती ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि यूपी के प्रयागराज के करछना में सामंती तत्वों द्वारा एक दलित की गयी नृशंस हत्या की घटना अति-दुखद व चिन्तनीय। प्रदेश में बेलगाम हो रहे ऐसे आपराधिक, असमाजिक व सामंती तत्वों के खिलाफ सरकार ज़रूर सख्त कार्रवाई करके कानून के राज को कायम करे।

READ MORE : ‘बंगाल में हिंदुओं की निर्मम हत्या’, विपक्ष पर भड़के सीएम योगी, कहा- मुर्शिदाबाद में लोगों को घरों से खींचकर हिंसा, हिंदुओं के साथ अत्याचार क्यों ?

बसपा प्रमुख ने कहा कि संविधान निर्माता भारतरत्न परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के अनादर की घटनाओं को भी सरकार पूरी गंभीरता से लेकर समाज में तनाव एवं हिंसा पैदा करने वाले ऐसे गुनहगारों के विरुद्ध सरकार सख़्त कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रूक सके।