मेरठ. जिले में अब ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ रहा है. मेरठ में 7 नए केस मिले हैं. जिले में अब ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है. जिले के न्यूट्रिमा में 5, आनंद में 4, मेडिकल में 8, सुभारती में 1, लोकप्रिय में 3, KMC में 2 और कई छोटे अस्पतालों में भी मरीज भर्ती हैं. अभी तक जिले में 2 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मेरठ में सात और नए केस सामने आने से कोरोना की तरह खतरा और बढ़ गया हैं. इनमें एक पंजाब की 46 साल की महिला है, जबकि एक मुजफ्फरनगर जिले का है. चार मरीज मेरठ के हैं. एक मरीज बरेली का रहने वाला है. तीन मरीजों को मेडिकल कॉलेज, दो को आनंद अस्पताल, एक का न्यूटिमा अस्पताल में उपचार चल रहा है. सातवें मरीज को भी किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक मेरठ में 27 मरीजों को ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें – कोरोना वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर की शर्तों को बनाया आसान, फाइजर, मॉडर्ना जैसी कंपनियां भी अब दाखिल कर सकेंगी टेंडर

Read more – Corona Update: India Records Highest COVID Linked Mortalities In a Single Day with a Significant Drop in New Infections