कुशीनगर. एक घर में एक साथ 41 कोबरा सांप निकले. यह देखकर गांव वालों के होश उड़ गए. यहां लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने पहले वन विभाग को जानकारी दी. लेकिन कोई मदद नहीं मिली. जिससे डर के मारे लोगों ने कई जहरीले सांपों को मार डाला.

कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र की ग्रामसभा अमडरिया निवासी विजय गुप्ता के घर में शुक्रवार को एक-एक करके 10 कोबरा सांप निकले. इससे घरवाले भय से सिहर उठे. उन्होंने उसी समय सभी सांपों को मार डाला. शनिवार की सुबह फिर कोबरा प्रजाति का एक सांप निकला तो विजय गुप्ता समेत उनके परिजनों को और सांप होने का संदेह हुआ. ग्रामीणों की मदद से जब घर में खुदाई कराई गई तो वहां का मंजर देखकर लोगों की आंखें फटी रह गईं शरीर में सिहरन दौड़ गई. खुदाई में एक-एक करके 31 कोबरा सांप और निकले. विजय के दरवाजे पर भीड़ जमा हो गई. एक तरफ सांप बाहर निकल रहे थे तो दूसरी तरफ अनहोनी की आशंका से भयभीत लोग उन्हें मारते जा रहे थे. दोनों दिन मिलाकर कुल 41 सांप और दर्जनभर उनके अंडे मिले.

इसे भी पढ़ें – सांपों की दुनिया : नाग, रसेल वाइपर और करैत समेत विभिन्न प्रजाति के सांप यहां मौजूद

विनोद गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को जब 10 कोबरा प्रजाति के सांप निकले, तभी इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई थी. फिर भी कोई मदद के लिए नहीं आया. शनिवार को जब एक सांप बाहर निकला तो संख्या अधिक होने की आशंका जताते हुए खुदाई कराई. सांपों से परिवार की जान का खतरा था. घर से बाहर निकलकर सांप किसी और को भी नुकसान पहुंचा सकते थे. इस वजह से उन्हें मार डाला गया. वहीं डीएफओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया, रामकोला क्षेत्र के अमडरिया गांव में कोबरा सांप मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर सपेरे को वन कर्मचारियों के साथ भेजा गया था.

Read more – 39,097 Fresh Infections Reported; Children Can Get Immunized in September, says AIIMS Chief