बदायूं. उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले की बिसौली तहसील में शनिवार शाम बकरी चराने गए तीन कुम्हरपुर गांव के किशोरों की सोत नदी में डूबने से मौत हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही अधिकारियों को नियमानुसार अनुमन्य राहत राशि प्रदान करने के निर्देश दिए है.
पुलिस के अनुसार कुम्हरपुर गांव के तीन किशोर बकरी चराने गए थे. इस दौरान वे सोत नदी में नहाने लगे. स्नान के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए. स्थानीय गोताखोरों ने डूब रहे किशोरों को बचाने का प्रयास किया और पुलिस के पहुंचने से पहले तीनों को नदी से बाहर निकाल लिया मगर तब तक तीनों की सांसे थम चुकी थी.
इसे भी पढ़ें – जितिन प्रसाद पहुंचे लखनऊ, एयरपोर्ट पर समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पीड़ित परिजनों को नियमानुसार अनुमन्य राहत राशि प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं. जनपद बदायूं की तहसील बिसौली के ग्राम कुम्हरपुर में सोत नदी में नहाने गए तीन किशोरों की डूबने से मृत्यु हो गई.
Read more – Delhi Government Announces Ex-Gratia of Rs 1 Crore to Families of Martyrs from Défense Forces
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक