लखनऊ. नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद शनिवार को लखनऊ पहुंचे. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया.

लखनऊ में जितिन प्रसाद ने एयरपोर्ट से सीधा भाजपा के प्रदेश मुख्यालय का रुख किया. विधानसभा मार्ग पर भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में जितिनप्रसाद ने मंदिर में दर्शन किया. इसके बाद भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह से भेंट की. इस अवसर पर स्वतंत्रदेव सिंह ने जितिन प्रसाद का स्वागत किया. जितिन प्रसाद के समर्थन में भाजपा के दफ्तर में बड़ी संख्या में आए ब्राह्मण चेतना परिषद के सदस्य भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – सीएम आवास पहुंचे जितिन प्रसाद, मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात

कांग्रेस छोड़कर पिछले दिनों दिल्ली में भाजपा की सदस्यता लेने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिनप्रसाद शनिवार को पहली बार भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. यहां प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पटका पहनाकर उनका स्वागत किया. उन्हें ऊर्जावान और ईमानदार बताया. वहीं जितिन प्रसाद ने दोहराया कि देश में सिर्फ भाजपा ही राष्ट्रीय पार्टी बची है. यहां कार्यकर्ता की भावना के आधार पर नीति निर्धारण होता है. एक साधारण कार्यकर्ता भी शीर्ष पर पहुंच सकता है. योगी सरकार की जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. फिर बिना किसी दल का नाम लिए बोले कि क्षेत्रीय पार्टियां देश या समाज का भला नहीं कर सकते. इनमें नेता पार्टी बनाते हैं. यह दल व्यक्ति विशेष के इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं.

Read more – RIP Milkha Singh: Flying Sikh Passes Away After a Long COVID Battle