वाराणसी. नरेंद्र नाथ दुबे उर्फ ‘अडिग’ का बुधवार को निधन हो गया. पेशे से वकील, अडिग आदतन और दृढ़निश्चयी उम्मीदवार थे और उन्होंने 1984 से विधायक, एमएलसी, सांसद और उपाध्यक्ष सहित कई चुनाव लड़े थे.

उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में एक लेटर बॉक्स के चुनाव चिन्ह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी चुनाव लड़ा था. हालांकि, वह हर बार अपनी जमानत जब्त करते हुए सभी चुनाव हार गए. वह तब सुर्खियों में आए जब 2012 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके नामांकन का समर्थन करने वाले 50 संसद सदस्यों के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए.

इसे भी पढ़ें – UP को मेडिकल हब बनाने में आयुर्वेद निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका

वाराणसी के रहने वाले आडिग ने रिकॉर्ड संख्या में चुनाव हारकर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में जगह बनाने की इच्छा जताई. वह अष्टांग विन्यास योग के भी अभ्यासी थे.