देवरिया. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार कार ने 3 बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई है. तीसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें- ये कैसा इश्क है! 3 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का भूत, आशिक को बुलाया मिलने, पति ने दोनों को इस हाल में दबोचा, फिर जो हुआ…

बता दें कि तीनों ने मौत से पहले मदनपुर स्थित एकजगह पर फेसबुक लाइव के लिए वीडियो बनाया था. उसके बाद तीनों घर लौट रहे थे. इसी दौरान गौरी बाजार-रुद्रपुर मार्ग पर इंदूपुर चौराहे के तेज रफ्तार कार ने तीनों को ठोकर मार दी. घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद आसपास को लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस तीनों को सीएचसी गौरी बाजार ले गई. जहां से डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 2 युवकों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- मैसेज बना मुसीबत! IIT कानपुर की छात्रा से ACP करता था अश्लील बातें, अब कानून के रखवाले पर कसेगा कानून का शिकंजा?

वहीं गंभीर रूप से घायल अमित उर्फ टाइगर शर्मा और मनोज यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. रोहित की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसका इलाज जारी है. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. फरार चालक की तलाश जारी है.