देवरिया. कहते हैं चोर कितना भी शातिर क्यों ने हो, कोई न कोई भूल कर ही जाता है और वही गलती उसे सलाखों के पीछे पहुंचा देती है. ऐसा एक मामला सामने आया है. जहां 3 चोर बंद मकान में चोरी करने घुसते हैं, लेकिन उनकी लापरवाही ने उनको सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे घर मालिक ने पुलिस को भेजकर चोरों को पकड़वा दिया.

इसे भी पढ़ें- ये सब क्या देखना पड़ रहा है! 47 की महिला 22 के लड़के से लड़ा बैठी इश्क, 3 बच्चों को छोड़कर आशिक के साथ हुई फरार, जानिए अनोखी Love Story की पूरी स्टोरी

बता दें कि मामला मईल थाना क्षेत्र का है. जहां चोर इसराफिल अंसारी नाम के शख्स के घर घुसे. चोरों के घर में घुसने का लाइव वीडियो सीसीटीवी के जरिए इसराफिल अंसारी ने देख लिया. जिसके बाद इसराफिल ने अपने पहचान वालों को फोन किया औऱ मामले की सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- ‘मर्दों की बर्बादी है शादी’,… पहले अतुल सुभाष, फिर मानव शर्मा और अब फिल्म प्रोड्यूसर निशांत ने खत्म की जिंदगी, सुसाइड नोट में बताई बेरहम बीवी के जुल्म की दर्दभरी Story

उसके बाद इसराफिल के परिचित और पुलिस मौके पर पहुंची और 3 चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई कर रही है. अब घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.