देवरिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रुद्रपुर तहसील के छपरा गांव की बहू पारमिता त्रिपाठी को कुवैत में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया है. पारमिता त्रिपाठी 2001 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी हैं. विदेश सेवा में उनके उत्कृष्ट कार्य और अनुभव को देखते हुए यह अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें- यह लड़ाई सिर्फ हरिओम के लिए नहीं… दलित परिवार से मिलने के बाद सरकार पर भड़के राहुल गांधी, दे डाली बड़ी चेतावनी

पारमिता त्रिपाठी की शादी रुद्रपुर तहसील के छपरा गांव निवासी प्रद्युम्न त्रिपाठी से हुई है, जो वर्तमान में आईआरएस अधिकारी हैं और मुंबई में जीएसटी कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं. पारमिता त्रिपाठी इससे पहले जापान, सिंगापुर, जर्मनी और बेल्जियम स्थित भारतीय दूतावासों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं. विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में उनके अनुभव और कार्यशैली की विदेश मंत्रालय में सराहना होती रही है.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और खूनी मंजरः अनियंत्रित होकर पलटी एंबुलेंस, 4 की मौके पर मौत, बच्ची लड़ रही जिंदगी की जंग

उनकी नियुक्ति की खबर मिलते ही छपरा गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। लोगों ने कहा कि गांव की बहू का इस ऊंचे पद पर पहुंचना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. गांव के लोगों ने कहा कि पारमिता त्रिपाठी ने अपने कार्यों से न केवल परिवार, बल्कि पूरे देवरिया जिले का नाम रोशन किया है.